Tuesday , September 10 2024

बेकरी में लगी आग, 25 लाख रुपये का माल जलकर हुआ खाक

01-1458652297कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में बीतीरात एक बेकरी में आग लगने से इलाके में हड़कम्प मच गया। आग की जानकारी पर आये मकान मालिक ने फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाया। मकान मालिक के मुताबिक इस अग्निकांड में उनका करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कल्यानपुर के वसुंधरा बिहार में रहने वाले प्रदीप कटियार बेकरी कारोबारी है। उनके घर के नीचे ही बेकरी की दुकान है। उन्होंने बताया कि बीतीरात अपनी बेकरी बन्द करके ऊपर के मकान में सो रहे थे। रात करीब दो बजे उनकी दुकान के अचानक कांच के शीशे तेज आवाज से टूटे तो दुकान मालिक की आख खुल गई। देखा कि उनकी बेकरी की दुकान से तेज धुआ और आग की लपटे ऊठ रही थी। इस पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। इधर आग आसपड़ोस के घरों को अपने चपेट में लेना शुरु कर दियाए जिससे इलाके हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर करीब दो घंटे के बाद पहंुची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाने शुरु कर दिया। कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझा ली। घटना पर पहंुची पुलिस ने दुकान मालिक से पूछताछ की तो पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी हैए इस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com