Tuesday , January 7 2025
शहीद सुधीर यादव, कानपुर शहीद सुधीर यादव, हेलिकॉप्टर क्रैश गुजरात, बिठूर गंगा घाट अंतिम संस्कार, शहीद सुधीर यादव कानपुर, देश के वीर सपूत, शहीद के अंतिम दर्शन, सैन्य सम्मान अंतिम संस्कार, Shaheed Sudhir Yadav, Kanpur Shaheed Sudhir Yadav, Helicopter Crash Gujarat, Bithoor Ganga Ghat Funeral, Sudhir Yadav Martyr, Nation's Brave Son, Martyr's Last Rites, Military Honors Funeral, कैप्टन सुधीर यादव हेलिकॉप्टर क्रैश, शहीद का अंतिम संस्कार बिठूर, कानपुर में श्रद्धांजलि, शहीद सुधीर यादव के पार्थिव शरीर का आगमन, गंगा घाट पर अंतिम संस्कार, Captain Sudhir Yadav Helicopter Crash, Martyr's Funeral Bithoor, Tribute in Kanpur, Arrival of Sudhir Yadav's Mortal Remains, Funeral at Ganga Ghat,
शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर कानपुर लाया गया

कानपुर लाया गया शहीद कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

कानपुर: गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश ने अपने वीर सपूत कैप्टन सुधीर यादव को खो दिया। उनका पार्थिव शरीर आज कानपुर के श्यामनगर स्थित उनके आवास पर लाया गया। जैसे ही उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया, श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

कैप्टन सुधीर का पार्थिव शरीर शाम 4 बजे के बाद कानपुर एयरफोर्स स्टेशन ले जाया जाएगा। वहां से उनके पैतृक गांव हरकिशनपुर ले जाया जाएगा। अगले दिन बिठूर में गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद कैप्टन सुधीर यादव की शहादत पर पूरा कानपुर शोक में डूबा है। उनके परिवार ने इस दुखद घड़ी में भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

बिठूर में गंगा घाट पर होने वाले अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी, स्थानीय नेता, और ग्रामीण शामिल होंगे। पूरे क्षेत्र में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भावनात्मक माहौल बना हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com