Tuesday , January 7 2025
बहराइच, मतदाता सूची, मतदाता वृद्धि, पुनरीक्षण अभियान, 2025 चुनाव, विशेष पुनरीक्षण, मतदान सूची, जनसंख्या वृद्धि, निर्वाचन आयोग, चुनावी प्रक्रिया, voter list increase, bahriach voter list, voter registration, election process, EP ratio, gender ratio, voter list revision, electoral roll, political parties, election 2025, electoral list, voter increase, election updates, बहराइच में मतदाता वृद्धि, बहराइच चुनाव 2025, पुनरीक्षण अभियान, मतदाता सूची 2025, निर्वाचन आयोग, महिला-पुरुष मतदाता संख्या, EP रेशियो, जेंडर रेशियो, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, बहराइच वोटर लिस्ट, election list increase, voter increase in bahriach, electoral roll revision, voter registration 2025, voter list 2025, election commission data, electoral roll update,

बहराइच में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 30,587 मतदाताओं की वृद्धि

बहराइच: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बहराइच जिले में मतदाताओं की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसमें कुल 30,587 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया। इस प्रकार, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 26 लाख 22 हजार 17 हो गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित आलेख्य में जिले में कुल मतदाता संख्या 25,91,430 थी, जिसमें 13,69,351 पुरुष, 12,22,018 महिला और 61 तृतीय श्रेणी के मतदाता शामिल थे। पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची में पुरुष मतदाता की संख्या 13,82,980, महिला मतदाता की संख्या 12,38,983 और तृतीय श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 54 हो गई है।

इसके साथ ही जिले के जेण्डर रेशियो में भी सुधार हुआ है, जो पहले 892 था, अब बढ़कर 896 हो गया है। ईपी रेशियो में भी 0.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो अब 55.48 प्रतिशत हो गया है।

सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अंतिम मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जा चुकी है, और यह सूची जिले के सभी 2711 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास जनसामान्य के निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com