नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अमानतुल्ला खान रविवार सुबह महिला के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार किये गए हैं । पिछले तेरह महीने में खान आम आदमी पार्टी के ऐसे 9वें विधायक हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है।ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उन्हें आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अमानतुल्ला को सीआर पार्क थाने में रखा है। पुलिस रविवार को अमानतुल्ला को साकेत कोर्ट में पेश कर सकती है। इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। “एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, “आनंदीबेन गुजरात में दलितों और पाटीदारों को झूठे केस में जेल भेजती, मोदीजी दिल्ली वालों को झूठे केस में जेल भेजते। दिल्ली गुजरात अब मिलकर लड़ेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal