Friday , January 3 2025

लूलिया वंटूर से अलग हुए सलमान

%e0%a5%87%e0%a4%a8मुंबई। सलमान खान की लव लाइफ एक बार फिर चर्चा में है। उनको लेकर चर्चा गरम है कि लूलिया वंटूर के साथ उनकी रिलेशनशिप खत्म हो गई है। ये खबर सलमान के करीबी दोस्तों के हवाले से सामने आई है।

कुछ दिनों पहले तक लूलिया को सलमान के परिवार के साथ देखा जा रहा था। पनवेल के फार्महाउस में सलमान ने हाल ही में जो पार्टियां दी, उनमें लूलिया काफी सक्रिय रही थीं।

सलमान ने जब लेह में अपनी नई फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग शुरु की थी, तो लूलिया वहां भी हाजिर थीं। सलमान जब लेह से धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने धर्मशाला गए थे, तो भी लूलिया उनके साथ थीं।

सूत्रों ने सलमान से लूलिया के अलगाव की वजह बताई है कि लूलिया का परिवार सलमान के साथ उनके रिश्तों को लेकर सहज नहीं है। यही वजह है कि लूलिया ने सलमान के साथ ब्रेकअप का फैसला किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com