Thursday , December 5 2024

अगर इंटरव्यू में पूछे जाएं ऐसे प्रश्न तो दे यूं उत्तर!

लाइफस्टाइल। हम किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते है तो अक्सर हमारे मन में एक डर बैठा होता है। वह डर होता कि न जाने इंटरव्यू में हमसे कैसे सवाल पूछें जाएंगे। हम उन सवालों का अच्छे से जवाब दे पाएंगे बी या नहीं। इसी चक्कर में लोग अपना इंटरव्यू अच्छे से नहीं दे पाते, जिस वजह से उन्हें अच्छी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाता है। अगर इंटरव्यू देने से पहले आप इसकी अच्छे से तैयारी कर ले तो शायद आप नौकरी के लिए सैलेक्ट हो सकते है। 

1.हम आपको हायर क्यों करें?
जवाब- अगर आप मुझे हायर करेंगे तो मुझे अपनी स्किल्स दिखाने के मौका मिलेगा। मैंने अपनी लाइफ में जो भी गोल सैट करने को मौका मिलेगा।
2. आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
जवाब- मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है कि मैं एक समय में दो काम पर ध्यान नहीं लगा पाता या पाती हूं।
3. आपकी ताकत क्या है?
जवाब- मैं किसी भी काम को मन लगाकर सीखता हूं साथ ही उसे पूरा करके छोड़ता हूं।
4. आप इतने समय से बेरोजगार क्यो है?
जवाब- मैं इससे पहले अपनी पर्सनैलिसी को डिपलेप करने मेें लगा था लेकिन ऐसा नहीं की में बिल्कुल बेरोजगार था।
5. अपने मैनेजमेंट स्टाइल के बारें में बताएं?
जवाब- मैं किसी भी सौपे गए काम को पुरी ईमानदार और सीनिर्यस की सलाह लेकर अच्छे से करूगा या करूगी।
6. आपने पहले वाली जॉब क्यो छोड़ी?
जवाब- वहां मैं मुझे अपने स्किल्स को बढाने का बेहतर मौका नहीं मिल पा रहा था इसलिए मैने दूसरी जॉब करना बेहतर समझा।
7. अपने काम करने की क्षमता बताएं?
जवाब- मैं किसी भी काम में धैर्य़ रखता हूं और उस काम में अपनी पूरा फोकस रखता हूं।
8. आप इस जॉब से क्या उम्मीद रखते है?
जवाब- इस जॉब में मैं अपने आपके आगे बढ़ाने और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की उम्मीद रखती या रखता हूं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com