Thursday , December 5 2024

अगर किया है वेट लॉस ,…तो ऐसे करें मेन्टेन ………….

download-4अगर आपने अपना वेट लॉस गोल पूरा कर लिया है तो, खुशी के मारे खाना ना शुरु कर दें। आपको समझना होगा कि वजन घटाने का सफर तो अब शुरु हुआ है, जिसमें आपको अब खुद का वजन मेंटेन रखना होगा। आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से सलाह देंगे कि वजन घटाने के बाद उसे किस तरह से मेंटेन कर के रखें, जिससे वह दुबारा न बढ़े। आइये पढ़ते हैं।


कुछ भी खाने से पहले दो बार सोंचे-

खाने से पहले खुद से पूछें कि क्या यह भोजन आपको वर्कआउट करने की ताकत देगा या फिर यह सिर्फ आपका शरीर कैलोरी से भरेगा। इससे आपको खुद ही पता लग जाएगा कि आप क्या खाने वाली हैं।

प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं-

अपने वजन का 75 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन से भरें, जैसे, वसा रहित मीट, बींस, दालें और अंडे आदि। इससे आपका मैटाबॉलिज्म बढेगा और आप आसानी से वजन मेंटेन कर सकेंगी। इसके साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करते रहें।

अपना फिटनेस टार्गेट तय करें-

 आप चाहें तो मैराथॉन दौडऩे के लिये प्रेक्टिस कर सकती हैं या फिर खुद का नाम जुंबा क्लास या स्विमिंग क्लास में लिखवा सकती हैं। अपने मन पसंद के कोई भी ऐसे काम करें जिससे आप को बहुत लगाव हो और आप उसे कभी ना छोडऩा चाहें।

दिनभर में थोड़ा-थोड़ा खाइये-

कोशिश कीजिये आप दिनभर में थोड़ा थोड़ा खाती रहें, जिससे शरीर का मैटाबॉलिज्म बढ़े। एक इंसान को नियम के तहत दिनभर में कुछ 4-6 मील खाने चाहिये तभी वह वजन कम कर पाएगा। इसमें तीन घंटे का गैप जरुर रखें।

खूब टहलिये-

खुद को एक्टिव रखिये और दिनभर में 10000 कदम चलने का कोटा पूरा कीजिये। कभी कभार लिफ्ट की जगह पर सीढियों का भी प्रयोग कर लिया कीजिये।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com