अमरीकी मॉडल व एक्ट्रेस किम कार्दशियन की तरह दिखने वाली रूस की एक माॅडल इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। रूस के कलिनिन्ग्राड की रहने वाली इस लड़की का नाम अनस्तासिया क्वित्को है
अपनी बॉडी शेप के कारण चर्चा में बनी अनस्तासिया का कहाना है कि ये जानकर अच्छा लगता है कि लोग मेरी तुलना किम कार्दशियन से कर रहे हैं। हालांकि, मुझमें और किम में काफी अंतर है।
उनका कहना है कि किम ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है, जबकि मेरी बॉडी नेचुरल है। अनस्तासिया ने ये भी कहा कि मैं प्लास्टिक सर्जरी को बुरा नहीं मानती, लेकिन मैं शायद ही कभी ऐसी कोई सर्जरी कराऊं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal