Thursday , April 25 2024

ऑफिस में काम के साथ अच्छी पर्सनालिटी भी जरूरी….. अपनाए यह टिप्स …

women-in-office-550ऑफिस में जितना महत्व आपका काम रखता है, उतना ही महत्व आपकी पर्सनालिटी भी रखती है। अट्रेक्टिव और स्टाइलिश पर्सनालिटी हर किसी को आपकी ओर आकर्षित करती है। तो क्या आप भी खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहते हैं, अगर आपका जवाब हां है तो, ये टिप्स आपके काम जरूर आएंगे-

  • ऑफिस में बहुत ज्यादा मेकअप न करें। पॉलिश्ड लुक के लिए आप थोड़ा मेकअप कर सकते है, लेकिन अधिक मेकअप करने से आप अनप्रोफेशनल दिख सकते हैं।
  • ज्वेलरी में लॉन्ग इयररिंग्स की जगह स्टड्स का इस्तेमाल करें। ऐसे एयरिंग पहनने से बचें, जो बहुत ब्राइट या कलरफुल हों। ये देखने में आपको फंकी लुक देंगे।
  • अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं तो पोनीटेल बनाकर या इन्हें बांधकर रखें। अगर आप अपने बाल खुलले रखना चाहती हैं तो इन्हें इस प्रकार रखें कि ये बिखरे हुए न लगें।
  • अपनी आवाज को हमेशा मध्यम रखें, जोर से बोलना या अपने जूनियर से चिल्लाकर बात करना आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकता है।
  • सभ्य रहें, जोर-जोर से हंसना या माहौल के अनुसार बात न करना आपके विपरित जा सकता है।
  • अपने डेस्क को मैनेज करके रखें। अपने डेस्क के आसपास सामान को हमेशा समेट कर रखें।
  • अगर आपको अपने साथी की बात पसंद नहीं आ रही है तो उसे तुरंत टोकने की बजाए, उसकी बात खत्म होने के बाद अपनी राय उनके सामने रखें।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com