पेट का साफ न होना यानि कब्ज। यह कहने को तो पेट से जुड़ी एक साधारण-सी समस्या है लेकिन समय रहते इस पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो बवासीर,एसीडीटी जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। वैसे तो इस तरह की मुश्किल आने पर डॉक्टर की परामर्श बहुत जरूरी है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से जल्दी ही इससे राहत पाई जा सकती है।
कब्ज दूर करने के घरेलू उपाय
1.कब्ज से राहत पाने के लिए रात को थोड़े से गर्म दूध के साथ आंवलेे का चूर्ण खाने से कब्ज की बीमारी दूर होती है। आंवला का चूर्ण कब्ज़ को जड़ से मिटा देता है। 2.पपीता खाने से भी पेट साफ हो जाता है। 3.सेब के जूस पेट के लिए बहुुत फायदेमंद है। इससे आंतों की परतों में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है। 4.मुनक्का इस समस्या के लिए रामबाण है।हर रोज 6-7 मुन्नका दूध में उबाल कर पीने से कब्ज दूर हो जाती है। 5.टमाटर का सूप या कच्चा टमाटर खाने से जिद्दी आंतों में जमे पुराने मल को साफ करने का असरदार उपाय है। 6.त्रिफला का चूर्ण दो चम्मच गुनगुने पानी में घोल कर हर रोज रात को सोने से पहले लेने से कब्ज की तकलीफ में तुरंत राहत मिलती है। 7.बैंगन की सब्जी, चोलाई, पालक की सब्जी, आम, चने, दूध और शहद खाने से भी पेट साफ हो जाता है। 8.तांबे के बर्तन में एक चुटकी नमक डाल कर पानी डालकर रात भर ऐसे ही रख दें। सुबह खाली पेट उस पानी को पीने से कब्ज से राहत मिल जाती है। 9.पका हुआ खरबूजा और तरबूज पेट को साफ करने में मदद करता है।10.दूध में काली मिर्च के 3-4 दाने मिला कर साबुत निगल जाने से भी कब्ज दूर हो जाती है। 11.दूध में गुलकंद मिला कर पीने से भी कब्ज नही होती।12.अमरूद खाने से कब्ज नहीं होती और अमरूद खाने के बाद ऊपर से दूध पीने से पुराने कब्ज की तकलीफ चुटकियों में दूर होती है।