देश भर में वेलेंटाइन डे की धूम के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर का फरमान चर्चा का विषय बन गया है. कलेक्टर जेके जैन ने इस दिन को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाने के लिए निर्देशित किया है. कलेक्टर का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा स्कूल व कॉलेजों के प्राचार्यों के नाम पर यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि, ‘बच्चों तथा युवाओं में माता-पिता के प्रति श्रद्धा और पूज्य भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए 14 फरवरी 2017 को छिंदवाड़ा जिले में मातृ-पितृ पूज्य दिवस मनाया जाए. जिले की समस्त शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जाए. घर, परिवार, गांव तथा शहरों एवं मोहल्लों में भी इस प्रकार के आयोजन कर इसे वृहद स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की जाती है.
कलेक्टर जैन ने यह आदेश चार दिन पहले जारी किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal