Sunday , November 24 2024

कहीं आपके साथ ट्रायल रूम में न हो कुछ ग़लत इसलिए इन बातों को…

शॉपिंग को और सुविधाजनक बनाने के लिए शॉपिंग माल्स और स्टोर्स में ट्रायल रूम्स बनाये जाते हैं ताकि आप अपनी पसंद की हुई ड्रेस की फिटिंग चेक कर सकें. लेकिन आज कल ट्रायल रूम्स में जाने वाले हर शख़्स में दिमाग़ में ये बात रहती है कि कहीं कोई और उन पर नज़र तो नहीं रख रहा

अगली बार आप जब भी ट्रायल रूम में जाएं, ये चीज़ें पहले ही चेक कर लें:

1. टॉर्च से शीशा चमकाओ

ट्रायल रूम में जाते ही सबसे पहले सारी लाइट्स बंद कर दें और उसके बाद अपने मोबाइल फ़ोन से शीशे पर टॉर्च चमकाएं. अगर ट्रायल रूम का शीशा दो तरफ़ा है, तो टॉर्च से निकली हुई लाइट सीधे दूसरी तरफ जाएगी. अगर नहीं गई तो समझिए ट्रायल रूम सेफ है. 

2. मिरर पर ठक-ठक की आवाज़ करो

ट्रायल रूम के शीशे की असलियत पता करने का ये दूसरा तरीका है. जैसे हम किसी के दरवाज़े पर नॉक करते हैं, वैसे ही शीशे पर नॉक कीजिए. अगर शीशे  में कोई कारस्तानी नहीं की गई होगी तो उससे सामान्य आवाज़ निकलेगी, लेकिन अगर शीशा दो तरफ़ा होगा तो ऐसी आवाज़ आएगी जैसे किसी खोखली चीज़ पर मारने से आती है. इसका मतलब हुआ कि शीशे के दूसरी तरफ़ से कोई आप पर नज़र रख रहा है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com