भागदौड़ भरी जिंदगी और बीमारियों से घिरे माहौल में बेहतर नींद न आना भी चिंता का एक बड़ा कारण है. अगर आप 8 घंटे से कम सोते हैं, तो भविष्य में आपके लिए कई तरह की परेशानियों खड़ी हो सकती हैं. नींद पूरी न होने से आप थकते ही नहीं बल्कि इससे आप के शरीर के कई हिस्सों पर बुरा असर भी पड़ता है. मुख्यत दिमाग पर. ये भी सच है आप तरह-तरह की एक्सरसाइज करते होंगे, ताकि चैन की नींद ले सकें, पर क्या आपको पता है कि खान-पान के कुछ तरीकों को अपनाने से नींद न आने की बीमारी को दूर किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनके नियमानुसार सेवन से पूरी नींद ले पाएंगे.
गर्म दूध
आर्युवेद में भी कहा गया है कि गर्म दूध नींद पूरी करने में काफी मदद करता है. दूध में ट्रिप्टोफैन होता है, जो अमीनो एसीड को सेरोटोनिन में बदल देता है. दरअसल, सेरोटोनिन हमारे दिमाग को प्रभावित करता है और नींद आने में भी मदद करता है.
चैरी
चैरी पीले से तेकर लाल तक अलग-अलग शेड्स में आती है पर लाल चैरी में सबसे ज्यादा विटामिन होते हैं. यह विटामिन A, B, C ,E और मिनरल्स से भरपूर होती हैं. रोज 10 से 12 चैरी खाने से नींद अच्छी आती है.
बादाम
यह प्रमाणित है कि बादाम दिमाग को मजबूत करने में अहम रोल निभाता है. जाहिर-सी बात है कि नींद का सीधा कनेक्शन दिमाग से होता है, इसलिए रोज करीब 8 बादाम खाना बेहद जरूर खाएं.
डार्क चॉकलेट
एक रिसर्च में सामने आया है कि लिमिट में डार्क चॉकलेट खाने से नींद न आने की बीमारी को दूर किया जा सकता है. डार्क चॉकलेट दिमाग को शांत करती है, जिससे नींद टाइम पर पूरी की जा सकती है. हालांकि, यह भी कहा गया है कि इसका जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसानदायक होता है.
केले
केले भी आपकी नींद न आने की परेशानी को दूर करने में काफी हद तक सक्षम माने जाते हैं. केले में मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है, जो मांसपेशी को आराम देता है