नई दिल्ली। जांच एजेंसियों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 12-13 अगस्त को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एऩआईए) के सहयोग से पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएण्डडी) नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जांच एजेंसियों के कर रहा है। इसका उद्देश्य नए कानूनों, निर्णयों, जांच और मुकदमें की जटिलताओं पर विचार विमर्श करना है। इस सम्मेलन में नए कानून अथवा आपराधिक कानून संशोधनों और जांच कार्य की नई चुनौतियों में हो रहे परिवर्तनों पर भी विचार होगा। दो दिन के सम्मेलन में राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक तथा अपराध शाखाओं,एटीएस,आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू),राज्यों,केन्द्र शासित प्रदेशों के एसटीएफ तथा अन्य जांच एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक और जांच कार्य में लगे अधिकारी भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन से जांच अधिकारियों को वित्तीय गुप्तचर यूनिट (एफआईयू) की भूमिका और जांच एजेंसी के साथ सहयोग, भारतीय द्रव्य प्रवर्तन व्यवस्था और जांच एजेंसी की भूमिका, प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेसिंयों के बीच सहयोग, आतंकवादियों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग से जुड़ विषयों और इनसे मुकाबला तथा आतंकी अपराधों की जांच के बारे में व्यापक रूप से जानकारी हासिल करने का मौका मिलेगा। सम्मेलन में साईबर अपराध, रणनीतिक उत्तर और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के साथ-साथ जांच में सुधार के लिए टेक्नॉलाजी उपयोग, जांच में सहायता के लिए वर्तमान कानूनों में संशोधन और नए कानून की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया जायेगा।