चमकते और लहराते बालों की चाहत हर किसी को होती है। आप भी ऐसे बाल पा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए मौसम और बालों के नेचर के अनुसार उनकी सही तरीके से देखभाल करनी पड़ेगी। ये प्राकृतिक नुस्खे आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना देंगे आपको घने और चमकदार बाल-
सिरका बालों के क्यूटिकल्स को बंद कर देता हो जिससे बाल सिल्की हो जाते हैं। बालों में प्राकृतिक रूप से चमक लाने के लिए 2 टीस्पून सिरके को एक लीटर पानी में मिलाएं। अगर आपको सिरके की महक से दिक्कत है तो इसमें 3-4 बूंद कोई खुशबूदार तेल मिला लें। शैंपू के बाद इससे बालों को धोएं। आप सिरके की जगह नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही से बाल मुलायम और चमकीले बनते हैं। अगर बाल साफ हैं तो दही लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद बाल धो लें। महीने में एक-दो बार ऐसा करें। फर्क जरूर नजर आएगा।
बालों को कलर करते हैं तो जल्दी-जल्दी कलर करने से बचें। 2-3 महीने के अंतराल पर बालों को कलर करें। साथ ही बीच-बीच में बालों को मेहंदी से भी कलर करें। ये बाजार में मौजूद कैमिकल डाई से कहीं ज्यादा बेहतर है।
आधे कप दही में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। करीब 15 मिनट लगा रहने के बाद बालों को धो लें। इससे बालों में चमक तो आती ही है साथ ही बालों में रूसी की समस्या भी दूर हो जाती है
पपीते के टुकड़े को अच्छी तरह मैश करके उसमें दही मिला लें। बालों में शैंपू करने से पहले इस पेस्ट को बालों में लगाएं। इसे लगाने से बाल मुलायम बनेंगे।
तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर बालों में लपेटें। इससे बालोें में निखार आता है।