भारत में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है। कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता, वहां भगवान भी रहना पसंद नहीं करते। तुलसी सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। इसका प्रयोग कई दवाईयों में भी होता हैं। आइए जानें तुलसी के एेसे ही फायदे।
1. सर्दी-जुकाम -अगर आपको सर्दी-जुकाम है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्तों को पानी में अच्छी तरह से पकाकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े को पीने से आराम मिलेगा। 2. स्ट्रेस तथा टेंशन-तुलसी वाली चाय पीने से स्ट्रेस दूर होता है। लोग थकान को दूर करने के लिए भी तुलसी वाली चाय का सेवन करते है। 3. किडनी में स्टोन -अगर आपकी किडनी में पथरी हैं तो दूध में तुलसी डाल कर पीएं। इससे किडनी में पथरी अपनेे आप गल कर बाहर निकल जाएगी। 4. मुंह तथा सांस की बदबू-अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो तुलसी के कुछ पत्ते चबा लें। इससे तुरंत बदबू दूर हो जाएंगी। 5. सांप के काटने पर-अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया हो तो उसे तुरंत तुलसी खिलाएं। इसे अलावा, जिस स्थान पर सांप ने काटा हो उस पर तुलसी की जड़ को घी में घिसकर लगाना चाहिए। एेसा करने से व्यक्ति की जान बच सकती है। 6. बालों और त्वचा को बनाएं खूबसूरत-तुलसी में पाए जाने वाले तत्वों से त्वचा को खूबसूरत बनाया जा सकता है। नारियल के तेल में तुलसी मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है।