कई बार दुनिया में ऐसे ही प्यारे कपल देखने को मिलते हैं जिसको देखकर मन खुश हो जाता है। आज हम बात कर रहें हैं कुछ दिन पहले ब्राजील में हुई शादी के बारे में,यह कपल पिछले 8 साल तक एक-दूसरे के साथ डेट कर रहा था। इनकी खास बात है कि अपने कुछ करीबी दोस्तों के बीच 30 वर्षीय पाउलो गेब्रियल डे सिल्वा बारोस ने ब्राजील के दक्षिण पूर्व में स्थित इतुपेवा के एक रेस्तरां में 27 वर्षीया काट्युसिया होशिनो को शादी के लिए पर्पोज किया। जिसे होशिनी ने स्वीकार भी कर लिया और शादी कर ली। यह दोनो एक दूसरे के साथ बहुत खुश है। इस जोड़े को उम्मीद है कि इस शादी से उन्हें विश्व के सबसे छोटे कद के जोड़े के रूप में मान्यता मिलेगी।
