पुदीना को औषधीय के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसी के साथ इसको खाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको इसकी खास विशेषता बताने जा रहे है – पुदीना त्वचा को निखारने के लिए प्रयोग किया जाता है साथ ही पुदीना का जूस बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. इस बारे में सौंदर्य विशेषज्ञ का कहना है कि पुदीना त्वचा को गोरा बनाता है और चेहरे के दाग धब्बों को भी हटाता है. तो आज हम बात कर रहे हैं पुदीना फेसपैक की जो आपके चेहरे की रंगत को निखार देगा.

सामग्री –
मिंट की पत्तियां – 200 ग्राम ( पेस्ट )
खीरा – 1( पेस्ट )
ग्रीन टी – 1 कप
दही – 3 टेबलस्पून
नीबू – 1 ( रस )
विधि –
सबसे पहले पुदीना के पत्तियों का पेस्ट बना लें. फिर इसमें खीरे का पेस्ट, दही और नीबू का रस मिला कर फेस पैक बना लें 20 मिनिट लिए ठन्डे स्थान में रख दें.
इस्तेमाल करने का तरीका –
सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश और ठन्डे पानी से धो लें. जब चेहरा सुख जाएं तब चेहरे पर पुदीना पैक लगा लें. जब यह सूख जाए तब फेस में पुदीना फेस पैक का दूसरी परत लगायें और 20 मिनिट तक लगा रहने दें.
जब पैक पूरी तरह से सुख जाएं तब इसे खींचकर निकाले. फिर गुनगुने ग्रीन टी से अपना चेहरा धो लें. 20 मिनिट तक चेहरा ऐसे ही रहने दे फिर पानी से धो लें.
गोरेपन के लिए महीने में दो बार यह पैक जरूर लगाएं. यह पैक त्वचा को होने वाले खतरों से भी बचाता है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal