ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक शख्स को चंद मिनटों में ही 13.45 करोड़ रुपये मिल गए। शख्स ने स्थानीय दुकान से लॉटरी के टिकट खरीदे थे। एक रात अचानक उसकी नींद खुली और टीवी देखने की उसकी इच्छा हुई। जब उसने टीवी ऑन किया तो उसपर लॉटरी के नंबर बताए अनाउंस किए जा रहे थे। तभी टीवी स्क्रीन पर विजेता के रूप में वह नंबर फ्लैश हुआ जो उसके लॉटरी के टिकट पर दर्ज था। इस टिकट से उस शख्स ने 10 लाख डॉलर जीत लिए थे।
पल भर में करोड़पति बने
एक अंग्रेजी समाचार-पत्र के मुताबिक वह शख्स अपनी जीत की खुशियां ही मना रहा था तभी टीवी स्क्रीन पर एक और नंबर फ्लैश हुआ। उसने उस नंबर को गौर से देखा तो वह उसके खरीदे दूसरे लॉटरी के टिकट से मेल खा रहे थे। इस तरह चंद मिनटों में ही उसने 10 लाख डॉलर और जीत लिए. देखते ही देखते उस शख्स ने 20 लाख डॉलर (13.45 करोड़ रुपये) जीत लिए।
इतने सारे रुपए जीतने के बाद शख्स ने कहा कि उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके खरीदे गए लॉटरी टिकट से उसे इतने सारे पैसे मिलेंगे। जब वह टीवी ऑन करने जा रहा था तो उसके दिमाग में चल रहा था कि उसके खरीदे गए लॉटरी टिकट पर कोई ईनाम नहीं निकलने वाला है, लेकिन जब स्क्रीन पर नंबर फ्लैश हुआ तो पल भर के लिए उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था।
पल भर में करोड़पति बने शख्स ने बताया कि वह इन पैसों से दुनिया की सैर करेगा। उसने उन जगहों की सूची तैयार कर ली है, जहां उसे घुमने जाना है। वह अब बस लॉटरी के पैसे मिलने का इंतजार कर रहा है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal