अगर अाप किसी से प्यार करते है और उसको जताएंगे नहीं तो प्यार का पता कैसे चलेंगा। पार्टनर को उसका एहसास कैसे होगा। अाज हम अापको इसी के बारे में बताएंगे कि प्यार करके जनाता क्यों और कितना जरूरी होता है।
1.अगर अाप किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते है तो सामने वाले को प्यार का एहसास कराना जरूरी होता है। इसको जताने के लिए अलग-अलग तरीकों और शब्दों का इस्तेमाल करें। 2.कोई भी रिश्ता तब तक बना रहता है, जब तक उसमे प्यार की मिठास बनी रहती है। इसलिए जरूरी है प्यार जताना। 3.एहमियत के बिना जिदंगी चलती तो है लेकिन उसमें खुशी की कमी होती है। प्यार जताने से सामने वाले को उसको हमारी जिंदगी में मौजूदगी का एहसास होता है।4. रिश्ते को लंबे समय तक बनाएं रखना है तो प्यार जताना जरूरी होता है। प्यार भरे रिस्ते से जिंदगी जीना अासान हो जाता है। 5. जब हम किसी से प्यार जताते हैं तो सामने वाले को अपनापन का एहसास होता है और अपनेपन का एहसास हर रिश्ते के लिए जरुरी होता है।