बालों के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप अपने बालों में अधिक मात्रा में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों को नुकसान भी हो सकता है. अधिक मात्रा में हेयर स्प्रे लगाने से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. इसके अलावा अधिक मात्रा में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बालों की चमक कहीं खो जाती है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. अगर आप बार बार अपने बालों में हेयर स्प्रे लगाते हैं तो यह बालों से चिपक जाता है और फिर जल्दी छूटता नहीं है. जिससे बालों को नुकसान हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप हेयर स्प्रे को आसानी से हटा सकते हैं.

सामग्री-
शैंपू, बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा हेयर स्प्रे को हटाने में मदद करता है और साथ ही इसके इस्तेमाल से बालों को नुकसान भी नहीं होता है. हेयर स्प्रे हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा शैंपू ले ले. अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस मिश्रण को कंघी की मदद से अपने पूरे बालों में लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धोएं. ऐसा करने से आपके बालों में लगा हेयर स्प्रे छूट जाएगा और आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal