बरसात का मौसम अच्छा तो बहुत लगता है लेकिन इसमें मच्छर बहुत परेशान करते हैं और इनके काटने से बीमारियों के फैलने का खतरा भी रहता है। इसके लिए कई घरेलू उपायों का भी प्रयोग करके इनसे राहत पा सकते हैं।
1. नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। बहुत से शोधों में यह बात सामने आई है कि नीम का तेल मच्छरोे को भगाने में किसी भी कैमिकल वाले स्प्रे और कॉयल के इस्तेमाल से 10 गुणा ज्यादा असरदार है। यह सेहत पर किसी भी तरह से नुकसानदायक भी नही है। नीम और लैवेंडर का तेल दोनों बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर अपनी स्किन पर लगा लें। मच्छर आपके पास भी नही आएगें।
2.नींबू को बीच में से काटकर इसमें 5-6 लौंग लगा दें और घर के हर कोने में रख दें। इससे मच्छर घर से बाहर भाग जाएगें।
3. घर से बाहर जा रहें है तो मच्छरों से डरने की कोई जरूरत नही। आप इसके लिए अपनी त्वचा पर जॉनसन बेबी क्रीमी ऑयल का इस्तेमाल करें।
4.आपके बरामदे या आंगन में तुलसी का पौधा लगा हुआ है। इसकी खुशबु से मच्छर घर में नही आएगें।
5.लहसुन की कुछ कलियां और लौग को पीसकर पानी में उबाल लें। अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में डाल कर सारे घर में छिडक दें। इससे कीड़े-मकौड़े दूर भाग हो जाते है।
