न्यूयॉर्क । कमर का बढ़ा हुआ घेरा लीवर कैंसर होने का खतरा बढ़ा सकता है। एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है। शोधकर्ताओं ने पाया कि कमर की बढ़ी हुई परिधि, अधिक बॉडी-मास इंडेक्स (बीएमआई) और टाइप2 मधुमेह लिवर कैंसर होने काखतरा बढ़ा सकते हैं। अध्ययन के अनुसार, कमर के घेरे में प्रत्येक पांच सेंटीमीटर की बढ़त से लीवर कैंसर होने का खतरा आठ फीसदी अधिक हो जाता है।
बीएमआई में प्रत्येक पांच किलोग्राम प्रति वर्गमीटर की बढ़ोतरी से पुरुषों में लिवर कैंसर होने का खतरा 38 फीसदी, जबकि महिलाओं में 25 फीसदी बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने कहा, टाइप2 मधुमेह के मरीजों में भी लिवर कैंसर विकसित होने की संभावना सामान्य से 2.61 फीसदी ज्यादा पाई गई।
अमेरिकन कैंसर सोसायटी के शोधकर्ता पीटर कैंपबेल ने कहा, लीवर कैंसर केवल शराब पीने और वायरस से होने वाले हेपेटाइटिस संक्रमण से नहीं होता। हमने पाया कि कमर की बढ़ी हुई परिधि, अधिक बीएमआई और टाइप2 मधुमेह भी इस बीमारी के खतरे को बढ़ा सकते हैं। गौरतलब है कि ये तीनों चीजें चयापचय की प्रक्रिया में अनियमितता से जुड़ी हैं। शोधकर्ताओं ने कहा, इस अध्ययन से लिवर कैंसर को मोटापे से जुड़े कैंसरों की सूची में रखने संबंधी धारणा को बल मिला है।