शरीर के सिस्टम ठीक से ना चल रहा हो तो कुछ भी अच्छा नही लगता। पेशाब ना आना या रूक-रूक कर आना सबसे बड़ी परेशानी है। एक घरेलू उपचार से इस परेशानी से सिर्फ 5 मिनट में राहत पाई जा सकती है। इसके लिए फटकरी रामबाण इलाज है। एक गिलास पानी में थोडी सा फिटकरी घोलकर पी लें। इसे पीने के 5-10 मिनट बाद यूरिन आ जाएगा और वो भी बिना किसी परेशानी के। फिटकरी इतनी घोल लें कि पानी खारा हो जाए।पथरी से परेशान हैं तो यही प्रयोग 3-4 दिन लगातार करें। इससे पथरी निकल जाएगी।
