ट्रेडिशनल लुक में लड़कियां बहुत खूबसूरत लगती हैं। दिवाली के अवसर पर त्योहार के खास दिखाने के लिए आप भी कुछ खास टिप्स अपना सकती हैं। जिससे आपकी दिवाली खास बन जाएगी।
1. कलर- दिवाली खुशियों का त्योहार है और इस दिवाली आप कुछ ब्राइट रंगों का चुनीव कर सकती हैं। इससे आप खिली-खिली नजर आएगी।
2. मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच- इस खास मौके पर आप एथनिक पहनना चाहते हैं तो ट्रडिशनल साड़ी के साथ आप हॉल्टर नेक, डीप बैक ब्लॉऊज या जैकेट वियर कर सकती हैं।
3. एक्सेसरीज- कपड़ों के बाद बारी आती है गहनों की। इस मौके पर आप लाइट वेट ज्वैलरी पहन सकती हैं।
4. हेयर स्टाइल-आप इस दिन बालों को खुला रखने की बजाए बन बना सकती हैं। इससे आप फ्रैश भी रहेगी और घर का काम करने में आसानी भी होगी।
5. मेकअप- आप ड्रैस के साथ मैच करते शेड्स का इस्तेमाल कर सकती है। आप लाइनर और आईशैडों का इस्तेमाल कर सकती हैं।