दुनियाभर में आज ‘अंतरराष्ट्रीय डांस डे’ मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 1982 में यूनेस्को के सहयोगी एनजीओ इंटरनेशनल डांस काउंसिल ने की थी। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य यह था कि ज्यादा लोग डांस की ओर आकर्षित हों।पुर्तगालियों का मशहूर डांस फॉर्म फैनडैंगो, जिसके लिए बहुत ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। इस डांस फॉर्म में कपल अपने एड़ियों पर नाचते हैं और जैसे-जैसे म्यूजिक बदलते जाता है वैसे—वैसे उनके पोजिशन भी। कपल एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं और तालियां बजाते हुए एड़ियों पर थिरकते हैं। वैसे गिटार की धुन पर इस डांस को करने की परंपरा है। इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर इसकी एक अलग ही धूम देखने को मिलती है।