लेक्मे फैशन वीक विंटर फैस्टिव 2016 के तीसरे दिन भी शो का जलवा जोरों-शोरों पर रहा। इसमें भारत के जाने-माने फैशन डिजाइनर गौरांग शाह, सुहानी पिट्टी, रिमझिम दादू, राजेश प्रताप सिंह, प्रियादर्शनी, पायल सिंगल, चिराग नियनानी (चोला) आरतीवियज गुप्ता, सोनल वर्मा, कनिका गोयल, अर्जुन सलूजा आदि शामिल रहें। मशहूर फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह की कलैक्शन पंजाबी सूट के लिए बॉलीवुड एक्ट्रैस जैकलिन फर्नांडीज ने रैपवॉक किया और शोस्टार रहीं। उन्होंने शिम्मेरिंग जैकेट,सिंपल शर्ट, फ्लाऊसी स्कर्ट के साथ क्रॉप्ड पैंट वियर की। एक्टर इमाद शाह और सुपरमॉडल उज्ज्वला राउत ने भी रैंपवॉक किया। उनकी कलैक्शन में पेपर, सिल्क, लीनन और कॉटन फैब्रिक देखने को मिला।वहीं फेमस फैशन डिजाइनर गौरांग शाह की एकसेंट्रिक इंडियन वियर कलैक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रैस मुग्धा गोडसे ने रैंपवाक किया और शोस्टापर रहीं। उनकी कलैक्शन मुग्धा ने गोल्ड और आइवरी रंग का लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की चोली वियर की और प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया। गौरांग ने शानदार बुनाई की कलैक्शन पेश की जिसमें पाटोल्स (Patolas), जामदनी, बनारसी बुनाई और कार्नुकोपिया फैब्रिक देखने को मिला। डिजाइनर पायल सिंघल ने अपनी ड्रामेटिक, फ्यूजन और डिफ्यूजन ब्राइडल कोटयोर कलैक्शन पेश की।वही सोहाया मिश्रा के लेबल चोला के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोयराला ने रैंपवॉक किया। उन्होंने लांग लैंथ वाली शर्ट और कोट के साथ डीप ब्लू कलर बैगी प्लाजो वियर किया। उनकी कलैक्शन उभयलिंगी संग्रह पर आधारित थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal