
मुंबई। रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के ट्रेलर में बोल्डनेस को लेकर काफी चर्चा हुई अब इस फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है।
‘उड़े दिल बेफिक्रे’ गाना रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म का एक और गाना ‘नशे सी चढ़ गई ओए’ भी रिलीज हो चुका है। ‘ उड़े दिल बेफिक्रे’ गाने में रणवीर और वाणी के बेफिक्र अंदाज की झलकियां दिख रही हैं।
‘बेफिक्रे’ फिल्म के इस गाने की शुरुआत में वाणी कपूर बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। गाने के अंत में रणवीर और वाणी एक-दूसरे को ‘किस’ करते हुए भी दिख रहे हैं।
यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर 10 अक्टूबर को एफिल टावर पर रिलीज किया गया था। फिल्म 9 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal