मौजूदा दौर में आभूषणों के डिजाइन में तरह तरह की क्वालिटी जरूर देखने को मिलती है. आधुनिक समय की दुल्हनों के पास हीरे की पेंडेंट और ड्रॉप ईयररिंग जरूर होने चाहिए.
सोगानी ज्वैलर्स की प्रबंध निदेशक प्रीति सोगानी ने दुल्हनों के आभूषणों के बॉक्स की शोभा बढ़ाने वाले गहनों के बारे में ये बातें बताई हैं :
– बेहद खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध हीरे के पेंडेंट ने पारंपरिक हार को एक नया रूप दे दिया है. दुल्हन के पास यह जरूर होना चाहिए. प्लेटिनम रंग के साथ व्हाइट और पीले सोने एक साथ बेहद खूबसूरत हीरे के पेंडेंट उपलब्ध है, जो हल्के होते हैं और इन्हें रोज पहना जा सकता है. आजकल रंगीन स्टोन्स और अमेरिकन डायमंड के भी सुंदर आभूषण ट्रेंड में हैं.
– प्लेन मोटे सोने के कंगन व चूड़ियों का जमाना लद चुका है. आजकल हीरा जड़ित कुंदन के काम वाले कंगन और चूड़ियां दुल्हनों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
सोने के ब्रेसलेट भी चलन में हैं जो आपको स्मार्ट लुक देंगे.
– ड्रॉप ईयररिंग (बूंदे वाले) या बालियां पश्चिमी परिधानों के साथ-साथ भारतीय परिधानों पर भी जंचते हैं. बूंदे वाले कान के टॉप्स आजकल नए फैशन ट्रेंड हैं.
आप रंगीन स्टोंस से बने ईयररिंग को भी भारतीय परिधानों को साथ पहन सकती हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal