संजय दत्त के घर 14 जनवरी को अचानक पुलिस पहुंच गई थी. दरअसल, उस दिन संजय ने अपने घर ‘पाली हिल रेजिडेंट’ में पार्टी रखी थी. पार्टी में बॉलीवुड के कई सिलेब्स पहुंचे थे. पार्टी अपार्टमेंट की छत पर रखी गई थी. रात करीब 11.30 बजे पार्टी के दौरान तेज म्यूजिक बजने लगा, जिससे अपार्टमेंट के लोगों की नींद खुल गई.
इससे परेशान होकर अपार्टमेंट के चेयरमैन अमितव शुक्ला ने कंट्रोल रूम फोन कर संजय दत्त की शिकायत की. किसी महिला ने अमितव की रिपोर्ट लिखी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद रात करीब 1.30 बजे अमितव के एक बार फिर फोन करने पर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद अमितव सीधे खार पुलिस स्टेशन पहुंच गए. इस बार मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस संजय के घर पहुंची और म्यूजिक कम करवाया और उन्हें फिर से ऐसा ना करने की वॉर्निंग भी दी.
डॉ अमितव ने कहा कि अगली AGM मीटिंग में संजय दत्त के खिलाफ जोनल डीसीपी से शिकायत की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस 20 दिन से लगातार संजय के घर के दो बार चक्कर लगाती है, जिससे तेज म्यूजिक की वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो.
बता दें कि इससे पहले साल 2009 में भी संजय दत्त के खिलाफ इसी तरह की शिकायत सामने आई थी. जेल जाने से पहले ही संजय दत्त लेट नाइट पार्टी किया करते थे और उनके खिलाफ शिकायतें जाती रहती थीं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal