सोनम कपूर के फैशन स्टाइल के बारे में हर कोई जानता है। फिर सोनम के बारें मे बात चाहे कपड़ो हो हाई हील या फिर फैशनेबल बैग की। फैशनेबल होने के साथ-साथ वह ज्वैलरी की भी बहुत बड़ी फैन है। सोनम के गहने पहनने का अपना अलग ही अंदाज है। बात चाहे किसी पार्टी की हो,फैस्टीवल की या फिर फिल्म प्रमोशन की अपने झुमकों और गहनों के कारण सोनम हमेशा से ही आकर्षण का केन्द्र रही है। लंबे,चोकर झुमके,पोलकी सैट,नैकलस,मांग टीका पहनने का इनका अपना अलग ही अंदाज है।सोनम की ज्वैलरी झुमके, आयकॉनिक नथनी कांस फिल्म फैस्टीवल में भी धूम मचा चुकी है। इसके अलावा डायमंड जड़ी नथनी,खूबसूरत मोर वाली ईयररिंग्स,आयकॉनिक चोकर ईयरिंग,मांग टीका,पोलकी सैट,क्लासी नेकलैस जैसे गहनों के कई डिजाइन और स्टाइल को सोनम अलग-अलग मौके पर पहन चुकी है। उनके इस अंदाज को खूब पसंद भी किया जा रहा है और फैशनऐबल लड़कियां सोनम के इस स्टाइल को कॉपी भी कर रही हैं।