ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने एक ऐसा आंकड़ा जारी किया है जिसे जानकार सबके होश उड़ गए हैं। सिर्फ हाथ न धोने की आदत का पालन न करने की वजह से दुनिया भर में हर दिन 800 से ज्यादा बच्चे मरते हैं। इन बच्चों की मौत असल में हाथ न धोने की गलती से होने वाली निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से होती है।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता की कमी के करण हर साल दुनिया भर में तीन लाख बच्चों की डायरिया से मौत हो जाती है। इन मौतों को सही तरीके से हाथ धोकर रोका जा सकता है। यूनिसेफ के ‘जल एवं स्वच्छता’ के वैश्विक प्रमुख संजय विजेसेकेरा ने कहा, ‘हर साल निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से 14 लाख बच्चों की मौत हो रही है। बच्चों और उनके परिवारों को हाथ धोने के फायदे के प्रति जागरुक कर के मौतों को काफी कम किया जा सकता है।’
संजय के मुताबिक शौचालय के इस्तेमाल के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने से डायरिया के मामलों में 40 प्रतिशत तक की कमी आती है। सही तरीके से हाथ धोने से बच्चे में संक्रमण की दर तो कम होती ही है, वे बीमारी से बचने के कारण स्कूल में भी ज्यादा समय दे पाते है।’ यूनिसेफ के आकड़ों के मुताबिक एक ग्राम मल में सौ अरब बैक्टीरिया होते हैं और वैश्विक स्तर पर पांच में से सिर्फ एक आदमी ही शौचालय के इस्तेमाल के बाद हाथ धोता है। ऐसे में शौच के बाद सही तरीके से हाथ धोने वाले बच्चों में डायरिया का खतरा 40 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal