Sunday , December 29 2024

हैप्पी भाग जायगी की कहानी रोचक!

haमुदस्सर अजीज की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ भारत-पाकिस्तान के आर-पार रोचक कहानी बुनी है। निर्माता आनंद एल राय की फिल्मों में लड़कियां भाग जाती हैं। वह अनचाहे ही पाकिस्तान पहुंच जाती है। पाकिस्तान के लाहौर में बिलाल अहमद के घर में जब वह फलों की टोकरी से निकलती है तो खूब धमाचौकड़ी मचती है। दो भाषाओं, संस्कृतियों, देशों के बीच नोक-झोंक की कहानियों में अलग किस्म का आनंद होता है। असमानता की वजह से चुटकी और मखौल में हंसी आती है। इस फिल्म में हिंदी-उर्दू, लाहौर-अमृतसर और भारत-पाकिस्तान की असमानताएं हैं।हैप्पी अमृतसर में पली तेज-तर्रार लड़की है। उसे अपने परिवार के परिचित लड़के गुड्डू से प्यार हो जाता है। गुड्डू साफ दिल का लड़का है। ट़ुनटुना(गिटार) बजाता है और हैप्पी से प्यार करता है। वह हैप्पी के बाउजी से शादी की बात करे इसके पहले ही शहर के कारपोरेटर बग्गा से हैप्पी की शादी तय हो जाती है। हैप्पी एक तरफ शादी की रस्मों में शामिल है और दूसरी तरफ गुड्डू के साथ भाग जाने की योजना बनाती है। वह भागती है, लेकिन गुड्डू के पास पहुंचने के बजाए लाहौर पहुंच जाती है।लाहौर के बिलाल अहमद अपने अब्बा के साथ एक डेलिगेशन में अमृतसर आए हैं। उनका दिल तो क्रिकेट में लगता था, लेकिन उनके अब्बा एक्स गर्वनर जावेद अहमद चाहते हैं कि वे पॉलिटिक्स में आए। उनकी राय में इससे पाकिस्तान की हिस्ट्री बदल जाएगी। वे अपने बेटे को भावी जिन्ना के रूप में देखते हैं। बिलाल अहमद की मंगनी भी हो चुकी है। लाहौर में एक उस्मान आफरीदी पुलिस अधिकारी भी हैं। उनके अलावा घर में मामू कहे जाने वाले मैनेजर और नौकरानी रिफत हैं। इन किरदारों के जिक्र की खास वजह है। तीनों ही किरदार पिछली सदी के सातवें दशक की हिंदी फिल्मों से निकाल कर 2016 की फिल्मों में टांक दिए गए हैं। उनकी हरकतों में उस दौर के सिनेमा के किरदारों की साफ झलक है।बहरहाल, मुदस्सर अजीज ने इस सिटकॉम फिल्म में हंसाने का पूरा इंतजाम किया है। अपने किरदारों को कैरीकेचर होने से बचाते हुए वे कथा रचते हैं। यों लगता है कि फिल्म अभी फिसलेगी और फूहड़ हो जाएगी, लेकिन हर बार वे करीने से अपने किरदारों को संभाल लेते हैं। निश्चित ही उन्हें डायना पेंटी के रूप में एक समर्थ अभिनेत्री मिली है। डायना पेंटी ने हैप्पी के एटीट्यूड को अच्छी तरह समझा है। उन्हें को-एक्‍टर्स से भरपूर मदद मिली है। अभय देओल, जिम्मी शेरगिल, अली फजल, पियूष मिश्रा, जावेद शेख, मोमल शेख और कंवलजीत ने हंसी की गति बनाए रखी है। हां, पियूष मिश्रा का राजेंद्र नाथ की स्टाइल में आना खटकता है।फिल्म की कहानी, पटकथा, संवाद और गीत मुदस्सर अजीज के हैं। इस फिल्म‍ के अनेक दृश्यों में संवादों की जगह गीत के बोलों से काम लिया गया है।  हल्के-फुल्के तरीके से वह हिंदी फिल्मों का वह संसार रचती है, जो बासु चटर्जी, ऋषिकेश मुखर्जी, गुलजार और सई परांजपे की फिल्मों में दिखता था। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ हिंदी फिल्मों की परंपरा की फिल्म है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com