“CDSCO ने हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों को फेल घोषित किया। इनमें हार्ट, बीपी, किडनी और एलर्जी की दवाइयां शामिल हैं। कंपनियों को नोटिस जारी कर ड्रग अलर्ट जारी किया गया।“
हिमाचल प्रदेश । हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयों के सैंपल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मानकों पर फेल हो गए हैं। इनमें हृदय रोग, हाई बीपी, किडनी, एलर्जी और एंटीबायोटिक्स जैसी गंभीर बीमारियों की दवाइयां शामिल हैं।
CDSCO ने इन दवाइयों को लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है और संबंधित फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। यह दवाइयां मरीजों की गंभीर बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होती हैं, इसलिए यह मामला स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
क्या हैं इन दवाइयों की कमियां?
ड्रग कंट्रोलर के मुताबिक, इन दवाइयों में क्वालिटी और सेफ्टी मानकों की कमी पाई गई है। इनमें से कई दवाइयों की शुद्धता और सटीकता तय मानकों के अनुसार नहीं थी।
CDSCO का ड्रग अलर्ट क्या कहता है?
ड्रग कंट्रोलर ने इन 27 दवाइयों को तुरंत बाजार से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही, दवाओं की निर्माण प्रक्रिया में सुधार और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
कौन-कौन सी बीमारियों से जुड़ी हैं ये दवाइयां?
1. हृदय रोग की दवाइयां
2. हाई ब्लड प्रेशर
3. एलर्जी
4. दर्द निवारक
5. एंटीबायोटिक्स
6. किडनी से जुड़ी समस्याएं
सरकार की अगली कार्रवाई
सरकार ने सभी दवा निर्माताओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता जांचने और इस संबंध में सुधारात्मक कदम उठाने का आदेश दिया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल