नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिख रही है। बाजार के प्रमुख सूचंकाक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 542.05 अंक यानी 0.66 फीसदी लुढ़ककर 82,013.38 अंकों पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एकसचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 169.40 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 25,110.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
YOU MAY READ: तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को लखनऊ पहुंचेंगे रक्षामंत्री
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर में गिरावट दिख रहा है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयरों में गिरावट है, जबकि केवल चार शेयरों में तेजी दिख रही है। आईटी, मेटल और एनर्जी के शेयरों में ज्यादा गिरावट है। एशियाई बाजार में आज बड़ी गिरावट दिख रही है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 3.31 फीसदी की गिरावट है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.90 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी की गिरावट है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 4.41 अंक यानी 0.0053 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 1.15 अंक यानी 0.0046 की उछाल के साथ 25,279.85 पर बंद होने में कामयाब रहा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal