Sunday , November 24 2024
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी, भारत अमेरिका संबंध, H1-B वीजा भारत, क्वाड साझेदारी, ट्रंप मोदी रिश्ते, भारत व्यापार अमेरिका,Donald Trump Narendra Modi relationship, India-US relations, H1-B visa India, Quad partnership, Trump Modi connection, India trade US, ट्रंप मोदी दोस्ती, अमेरिकी व्यापार नीति भारत, भारतीय रक्षा सहयोग अमेरिका, H1-B वीजा ट्रंप नीति Trump Modi friendship, US trade policy India, Indian defense cooperation USA, H1-B visa Trump policy, अमेरिकी चुनाव 2024, डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस,US चुनाव में ट्रंप की बढ़त , "US Election 2024 Kamala Harris Donald Trump," "Swing States lead Trump," "Electoral College Vote 2024", , "अमेरिकी चुनाव 2024," "कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप," "US चुनाव परिणाम," "स्विंग स्टेट्स चुनाव नतीजे," "इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली", अंग्रेजी कीवर्ड्स: "US Election 2024," "Donald Trump Kamala Harris," "Swing State Results," "Electoral College System," "US Presidential Race 2024", किस राज्य में कौन जीता, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस चुनाव, स्विंग स्टेट्स चुनाव परिणाम, Kamala Harris vs Donald Trump 2024, US Election 2024 Counting Updates, California Swing State, Electoral Votes Calculation, Kamala Harris winning California, Trump ahead in Swing States, US Presidential Election 2024 updates, कमला हैरिस कैलिफोर्निया जीत, ट्रंप स्विंग स्टेट्स में आगे, अमेरिकी चुनाव 2024 रुझान, कमला का खेल खत्म?, अमेरिकी चुनाव 2024, डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस,US चुनाव में ट्रंप की बढ़त , "US Election 2024 Kamala Harris Donald Trump," "Swing States lead Trump," "Electoral College Vote 2024", , "अमेरिकी चुनाव 2024," "कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप," "US चुनाव परिणाम," "स्विंग स्टेट्स चुनाव नतीजे," "इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली", अंग्रेजी कीवर्ड्स: "US Election 2024," "Donald Trump Kamala Harris," "Swing State Results," "Electoral College System," "US Presidential Race 2024", डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी, भारत अमेरिका संबंध, H1-B वीजा भारत, क्वाड साझेदारी, ट्रंप मोदी रिश्ते, भारत व्यापार अमेरिका,Donald Trump Narendra Modi relationship, India-US relations, H1-B visa India, Quad partnership, Trump Modi connection, India trade US, ट्रंप मोदी दोस्ती, अमेरिकी व्यापार नीति भारत, भारतीय रक्षा सहयोग अमेरिका, H1-B वीजा ट्रंप नीति,
ट्रंप बोले- यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण

जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप- “ऐसी जीत अमेरिका ने पहले कभी नहीं देखी”

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस 7 स्विंग स्टेट्स पर था, जिनमें से सभी में ट्रंप आगे चल रहे हैं. इनमें से दो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत भी हासिल कर ली है. बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है. अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स को संबोधित किया. जेडी वेंस ने कहा,’मैं बधाई देना चाहता हूं. अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है. अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी हुई है.’ बता दें कि जेडी वेंस ने भी अपने क्षेत्र से जीत हासिल की है…

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों के बीच पहुंच गए हैं. यहां ट्रंप भाषण दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपने सभी वोटर्स को धन्यवाद भी कहा है. ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है. अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये हैं. ट्रंप की जीत के साथ ही अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के लोग रिपब्लिकंस की इस जीत को किस तरह से लेते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस अब पिछड़ती जा रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों में कमला हैरिस 214 सीटों पर अटक गई हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 पर बढ़त बना ली है. यानी अब ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिये सिर्फ 23 सीटों की और जरूरत है.

अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से सिर्फ 40 सीट दूर रह गए हैं. अगर ट्रंप 40 इलेक्टोरल कॉलेज और जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह जादुई आंकड़े (270) को छू लेंगे. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिये इनमें से 270 पर जीत जरूरी है.

अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है. इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है. बता दें कि फिलहाल 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से डोनाल्ड ट्रंप 230 पर आगे चल रहे हैं. वहीं, 210 पर कमला हैरिस आगे चल रही हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आखिरी मोमेंट में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस चौंकाने लगी हैं. उन्होंने अब तक 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप अभी भी मैजिक नंबर से काफी दूर हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत है. जबकि ट्रंप को 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं.

एडिसन रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान है कि डेमोक्रेट सारा मैक्ब्राइड अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वावी पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. उन्होंने डेलावेयर की अहम सीट से चुनाव जीत लिया है. इस बीच रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने 198 इलेक्टोरल कॉलेज पर बढ़त बना ली है. वहीं, डेमोक्रेट कमला हैरिस 99 सीटों पर आगे चल रही हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप शुरुआत से लीड बनाए हुए हैं और 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं. ट्रंप अब मैजिक नंबर (बहुमत) से सिर्फ 40 वोट पीछे हैं. जबकि कमला हैरिस अभी पीछे चल रहीं हैं और बड़े उलटफेर की उम्मीद कर रही हैं. कमला को अब तक 209 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं. कमला ने न्यू मैक्सिको में जीत हासिल की है. दरअसल, अमेरिका में सात स्विंग स्टेट हैं और अब तक पांच स्विंग स्टेट में ट्रंप ने जबरदस्त बढ़त बना ली है. सिर्फ दो स्टेट के नतीजे आने हैं. माना जा रहा है कि स्विंग स्टेट में ट्रंप को पहली पसंद के रूप में चुना गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के रुझान बेहद रोमांचक होते जा रहे हैं. काउंटिंग के बीच काफी देर बाद कमला हैरिस ने दमदार वापसी की है. अब कमला हैरिस 187 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप 230 सीटों पर आगे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 210 इलेक्टोरल वोटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, डेमोक्रेट उम्मीदवार और वर्तमान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस 112 पर आगे चल रही हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा,’हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी.’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों के बीच पहुंच गए हैं. यहां ट्रंप भाषण दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपने सभी वोटर्स को धन्यवाद भी कहा है. ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है. अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये हैं. ट्रंप की जीत के साथ ही अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के लोग रिपब्लिकंस की इस जीत को किस तरह से लेते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस अब पिछड़ती जा रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों में कमला हैरिस 214 सीटों पर अटक गई हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 पर बढ़त बना ली है. यानी अब ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिये सिर्फ 23 सीटों की और जरूरत है.

अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से सिर्फ 40 सीट दूर रह गए हैं. अगर ट्रंप 40 इलेक्टोरल कॉलेज और जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह जादुई आंकड़े (270) को छू लेंगे. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिये इनमें से 270 पर जीत जरूरी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों के बीच पहुंच गए हैं. यहां ट्रंप भाषण दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपने सभी वोटर्स को धन्यवाद भी कहा है. ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है…

‘ये इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण…’, जीत पक्की कर समर्थकों के बीच पहुंचे ट्रंप की हुंकारडोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में मतगणना जारी है और शुरुआती रुझान डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका के 7 प्रमुख स्विंग स्टेट्स में बढ़त बनाई है, जिसमें जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना जैसे राज्य भी शामिल हैं। इस बीच, अमेरिका के ‘यूपी’ कहे जाने वाले कैलिफोर्निया में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है, जो उनके लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल वोट होते हैं, जैसे भारत के उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें होती हैं।

ट्रंप की बढ़त के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी में हलचल मच गई है, क्योंकि नॉर्थ कैरोलिना में डेमोक्रेट्स को कमला हैरिस से काफी उम्मीदें थीं। वहीं, मिशिगन राज्य में कमला ने बढ़त बनाए रखी है, लेकिन अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप की स्थिति मजबूत बनी हुई है।

इन राज्यों में ट्रंप की बढ़त दिखाई दे रही है।


इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली का संक्षिप्त परिचय

इलेक्टोरल कॉलेज वह प्रणाली है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक राज्य को जनसंख्या के आधार पर इलेक्टोरल वोट्स मिलते हैं। जैसे कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा 54 वोट्स मिलते हैं, जो पूरे चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप का बढ़ता प्रभाव कमला हैरिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। हालांकि, अंतिम नतीजे अभी आना बाकी हैं, और दिसंबर में इलेक्टोरल कॉलेज वोटिंग के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com