Friday , January 3 2025
UPPSC परीक्षा शुचिता, प्रसामान्यीकरण प्रक्रिया, UPPSC परीक्षा 2023, परीक्षा केंद्र व्यवस्था, परीक्षा में पारदर्शिता UPPSC exam normalization, UPPSC new exam policy, exam transparency, government recruitment exams, student-centric policies, UPPSC exam updates, "UPPSC परीक्षा नीति, "प्रसामान्यीकरण व्यवस्था UPPSC, "UPPSC परीक्षा केंद्र चयन, "परीक्षा की शुचिता UPPSC, "UPPSC exam policy update, "UPPSC exam center selection, "normalization process UPPSC, "UPPSC recruitment exam transparency,
UPPSC परीक्षा नीति

परीक्षा की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा ही UPPSC की प्राथमिकता: आयोग

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने परीक्षाओं की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन और दो पालियों में परीक्षा कराने का निर्णय अभ्यर्थियों की सुविधा और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

आयोग ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के चयन में राजकीय एवं वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थाओं को ही प्राथमिकता दी जा रही है, जो रेलवे स्टेशन या बस अड्डे से 10 किलोमीटर के दायरे में हैं। इससे दूरदराज के संदिग्ध केन्द्रों पर होने वाली गड़बड़ियों से बचा जा सकेगा और छात्रों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि जहां अधिक अभ्यर्थी संख्या होती है, वहां परीक्षा एक से अधिक पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी के तहत PCS (प्रारंभिक) परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को और RO/ARO (प्रारंभिक) परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रसामान्यीकरण की प्रक्रिया कोई नई नहीं है। यह देश के कई प्रतिष्ठित भर्ती निकायों में अपनाई जाती है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका समर्थन किया है। राधाकृष्णन कमेटी द्वारा नीट परीक्षा में भी इस प्रक्रिया को अपनाने की अनुशंसा की गई थी।

आयोग के पास आए अभ्यर्थियों के पत्रों के अनुसार कुछ टेलीग्राम चैनल और यूट्यूबर्स परीक्षा को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की व्यवस्था पारदर्शी तरीके से छात्रों के हित में तय की गई है और अभ्यर्थियों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com