“UPPCS और RO/ARO परीक्षा को एक दिन और एक पाली में आयोजित करने की मांग को लेकर UPPSC ऑफिस, प्रयागराज के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। भारी संख्या में छात्रों की उपस्थिति के कारण रात में स्ट्रीट लाइट बंद की गई, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ काबू में नहीं आ रही।”
प्रयागराज। प्रयागराज स्थित UPPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। रात के अंधेरे में भी, हजारों की संख्या में छात्र UPPCS और RO/ARO परीक्षाओं के आयोजन में पारदर्शिता और बदलाव की मांग करते हुए सड़कों पर डटे हुए हैं। छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने रात में स्ट्रीट लाइट बंद कर दी। बावजूद इसके, नाराज छात्र UPPSC ऑफिस के बाहर एकत्रित होकर अपनी मांगें रख रहे हैं।
READ IT ALSO : नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
अभ्यर्थियों का मुख्य मांग यह है कि UPPCS और RO/ARO परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन और एक ही पाली में किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। छात्र संगठन का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था में भ्रष्टाचार और पक्षपात की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
छात्रों का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं और इसे पूरा करवाने के लिए वे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। UPPSC अधिकारियों ने फिलहाल छात्रों की इस मांग पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारियों के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल