Thursday , November 14 2024
यूपीपीएससी प्रदर्शन, प्रयागराज प्रदर्शन, UPPCS परीक्षा मांग, RO/ARO प्रदर्शन, छात्रों का विरोध, UPPSC protest, Prayagraj protest, UPPCS exam demand, RO/ARO protest, student protest, यूपीपीएससी ऑफिस विरोध, परीक्षा पारदर्शिता मांग, छात्र प्रदर्शनी प्रयागराज, परीक्षा प्रणाली में सुधार,UPPSC office protest, exam transparency demand, student demonstration Prayagraj, exam system reform,
यूपीपीएससी ऑफिस विरोध- परीक्षा पारदर्शिता मांग

UPPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन, रात में स्ट्रीट लाइट काटने के बावजूद हजारों जुटे

प्रयागराज। प्रयागराज स्थित UPPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। रात के अंधेरे में भी, हजारों की संख्या में छात्र UPPCS और RO/ARO परीक्षाओं के आयोजन में पारदर्शिता और बदलाव की मांग करते हुए सड़कों पर डटे हुए हैं। छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने रात में स्ट्रीट लाइट बंद कर दी। बावजूद इसके, नाराज छात्र UPPSC ऑफिस के बाहर एकत्रित होकर अपनी मांगें रख रहे हैं।

अभ्यर्थियों का मुख्य मांग यह है कि UPPCS और RO/ARO परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन और एक ही पाली में किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। छात्र संगठन का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था में भ्रष्टाचार और पक्षपात की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

छात्रों का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं और इसे पूरा करवाने के लिए वे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। UPPSC अधिकारियों ने फिलहाल छात्रों की इस मांग पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com