Saturday , January 4 2025
लखनऊ एयरपोर्ट यात्री रिकॉर्ड, सीसीएसआई एयरपोर्ट यातायात, नवंबर 2024 हवाई यातायात रिकॉर्ड, त्योहारों के मौसम में लखनऊ एयरपोर्ट, Lucknow airport passenger record, CCSAI airport traffic, November 2024 flight record, festival season airport traffic, Lucknow daily passenger country, "लखनऊ एयरपोर्ट यात्री संख्या रिकॉर्ड, "सीसीएसआई एयरपोर्ट पर 22,686 यात्री, "लखनऊ हवाई अड्डा यात्री यातायात, "नवंबर में लखनऊ एयरपोर्ट का रिकॉर्ड, "Lucknow airport record traffic, "CCSAI airport daily flights, "November 2024 Lucknow flights, "festival season Lucknow airport,
नवंबर में लखनऊ एयरपोर्ट का रिकॉर्ड

लखनऊ सीसीएसआई एयरपोर्ट ने यात्री यातायात का बड़ा रिकॉर्ड बनाया

लखनऊ। लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीएसआई एयरपोर्ट) यात्री यातायात के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। 10 नवंबर 2024 को एयरपोर्ट ने एक दिन में सर्वाधिक 22,686 यात्रियों का यातायात दर्ज किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

त्योहारों के मौसम के कारण हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है। नवंबर के पहले 10 दिनों में, प्रतिदिन औसतन 19,500 से अधिक यात्रियों का संचालन हुआ है। 10 नवंबर को एयरपोर्ट पर 154 उड़ानों का संचालन किया गया, जो हवाई यातायात के लिए भी एक नया मील का पत्थर है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बढ़ते यात्री यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजाम किए हैं, ताकि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।

लखनऊ एयरपोर्ट द्वारा बनाए गए ये रिकॉर्ड न केवल इस हवाई अड्डे की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों के विकास को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com