Thursday , November 14 2024
प्रयागराज छात्र प्रदर्शन, UPPSC धरना, डिप्टी सीएम मौर्य, अखिलेश यादव, योगी बनाम छात्र, उत्तर प्रदेश सरकार, भाजपा, छात्र विरोध प्रदर्शन,Prayagraj Student Protest, UPPSC Sit-in, Deputy CM Maurya, Akhilesh Yadav, Yogi vs Students, Uttar Pradesh Government, BJP Student Opposition, छात्र आंदोलन प्रयागराज, UPPSC प्रदर्शन, डिप्टी सीएम का समर्थन, अखिलेश का बयान,Student Protest Prayagraj, UPPSC Demonstration, Deputy CM Support, Akhilesh Statement,
UPPSC छात्र आंदोलन प्रयागराज

प्रयागराज में 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन जारी : अखिलेश बोले- ‘योगी बनाम छात्र’

प्रयागराज। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के सामने 20 हजार से अधिक छात्र अपनी मांगों को लेकर 25 घंटे से धरने पर बैठे हैं। इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं। मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता के साथ सुनें और जल्द से जल्द समाधान निकालें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों का समय आंदोलन में व्यर्थ नहीं जाना चाहिए; यह उनकी तैयारी में लगना चाहिए।

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में माहौल ‘योगी बनाम छात्र’ बन चुका है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के जाने से ही छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकेगा और नौकरियां मिल सकेंगी। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या भाजपा सरकार अब छात्रों के हॉस्टल पर बुलडोजर चलाएगी।

छात्रों ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के साथ राष्ट्रगान गाया और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंकज पांडेय ने बताया कि आज वे थाली बजाकर आयोग को जगाने का प्रयास करेंगे। सोमवार रात को कमिश्नर, डीएम और आयोग के बीच बैठक बेनतीजा रही।

आयोग ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग का कहना है कि कुछ लोग छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com