“सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिशा की बैठक के बाद उपचुनावों में हुई हिंसा के लिए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। जल जीवन मिशन की जांच के लिए कमेटी बनाई गई। बैठक में किसानों और मनरेगा पर भी गहन चर्चा हुई।”
अमेठी। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार को दिशा की पहली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उपचुनावों के दौरान हुई हिंसा और मतदाताओं को स्वतंत्र मतदान में बाधा पहुंचाने को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन अब यह एक पार्टी बन गया है। हमारे प्रतिनिधिमंडल को भी समय नहीं दिया जाता।”
बैठक का निष्कर्ष
सांसद ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जहां सभी दलों के नेताओं और अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से अपने सुझाव दिए। बैठक में विशेष रूप से जल जीवन मिशन की शिकायतें सामने आईं, जिनकी जांच के लिए एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
किसानों और मनरेगा पर चर्चा
किसानों की समस्याओं और मनरेगा की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। जिला कृषि अधिकारी ने अपना पक्ष रखा। सांसद ने कहा कि तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी ध्यान दिया जाएगा।
भ्रष्टाचार पर जवाबदेही
सांसद ने कहा, “भ्रष्टाचार दिशा बैठक का मुख्य विषय नहीं था, लेकिन इसके समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों को अवसर दिया जाएगा।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal