Sunday , November 24 2024
जस्टिन ट्रूडो यू-टर्न, भारत-कनाडा संबंध, कनाडा यात्रा प्रतिबंध, एयर इंडिया बम धमकी, कनाडा ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिता आनंद, Justin Trudeau U-turn, India-Canada relations, Canada travel restrictions, Air India bomb threat, Anita Anand transport minister, ट्रूडो भारत यात्रा जांच, कनाडा प्रतिबंध वापसी, भारत-कनाडा कूटनीतिक तनाव, एयर इंडिया धमकी मामला, अनिता आनंद बयान, Trudeau India travel inspection, Canada lifts travel restrictions, India-Canada diplomatic tension, Air India bomb threat issue, Anita Anand statement,
जस्टिन ट्रूडो यू-टर्न

जस्टिन ट्रूडो का यू-टर्न: भारत जाने वाले यात्रियों की जांच का फैसला वापस

टोरंटो । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक और चौंकाने वाला यू-टर्न लेते हुए भारत जाने वाले यात्रियों पर लगाई गई अतिरिक्त जांच का फैसला वापस ले लिया है। कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिता आनंद के कार्यालय ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्णय दोनों देशों के संबंधों में नरमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

अक्टूबर में बढ़ाई गई थी जांच

यह फैसला उस समय लिया गया, जब अक्टूबर में नई दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद कनाडा ने भारत जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को और सख्त कर दिया था।

विवादित रहा ट्रूडो का रुख

जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने हाल के महीनों में भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों के चलते कई विवादास्पद फैसले लिए हैं। हालांकि, जांच बढ़ाने के आदेश को वापस लेने का यह कदम दोनों देशों के संबंधों में सकारात्मक बदलाव का संकेत माना जा रहा है।

ट्रांसपोर्ट मंत्री का बयान

ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिता आनंद ने कहा, “हमने सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं का फिर से आकलन किया है और महसूस किया है कि अब इन अतिरिक्त जांचों की आवश्यकता नहीं है।”


विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-कनाडा के बीच हालिया कूटनीतिक तनाव को देखते हुए यह फैसला संबंधों को सुधारने की दिशा में एक कदम हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com