Saturday , November 30 2024
प्रयागराज महाकुंभ तैयारियां, फूलों से सजेगा प्रयागराज, गंगा किनारे सजावटी पौधे, महाकुंभ पुष्प वाटिकाएं, Mahakumbh Prayagraj Beautification, Flower Decoration Mahakumbh, Ganga Floral Decor, UP Mahakumbh Preparations, महाकुंभ 2025, प्रयागराज फूल सजावट, महाकुंभ फूलों का बजट, महाकुंभ गंगा किनारे सजावट, यूपी सरकार महाकुंभ तैयारियां, Mahakumbh 2025, Prayagraj Floral Decoration, UP Government Kumbh Preparation, Seasonal Flowers for Mahakumbh, Ganga River Decoration,
अयोध्या और काशी के फूलों से सजेगा प्रयागराज

महाकुंभ 2025: प्रयागराज को सजाएंगे 7 करोड़ से अधिक के रंग-बिरंगे फूल

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं के स्वागत की विशेष तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार शहर को स्वच्छ और सुगंधित बनाने के लिए 7 करोड़ 55 लाख 18 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में महाकुंभ की तैयारियां 24 घंटे जारी हैं।

शहर के प्रमुख स्थलों, सड़कों, पार्कों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट के साथ गंगा किनारे मेला क्षेत्र को फूलों और सजावटी पौधों से सजाया जा रहा है। 26,225 गमलों में मौसमी फूल लगाए जाएंगे और बड़े पैमाने पर फ्लावर बेड्स तैयार होंगे।

महाकुंभ के लिए प्रयागराज को सजाने के लिए अयोध्या और काशी की नर्सरियों से फूल और सजावटी पौधे मंगवाए जा रहे हैं। शहर की गली-गली में गुलाब, डहेलिया, गेंदा, जूही, गुलदावरी, कामिनी जैसे पौधों की सजावट की जा रही है।

मेला क्षेत्र में गंगा किनारे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें एरिका पॉम, स्पाइंडल लिली, पीस लिली, बम्बू, धन लक्ष्मी, विष्णु कमल, और रेड मंचीरा जैसे सजावटी पौधे शामिल हैं।

इस वर्ष महाकुंभ के दौरान प्रयागराज का हर चौराहा और गली महकती और खिलती नजर आएगी, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक खास अनुभव प्रदान करेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com