Friday , December 27 2024
Prayagraj railway station, Mahakumbh passenger facilities, Railway preparations for Mahakumbh, Rail operations Prayagraj, Mela tower Prayagraj, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, महाकुंभ यात्रियों की सुविधाएँ, रेलवे की तैयारियाँ महाकुंभ, रेल परिचालन प्रयागराज, मेला टॉवर प्रयागराज, Mahakumbh 2025, Prayagraj railway preparations, Railway bridge Prayagraj, Number of trains for Mahakumbh, Ashwini Vaishnaw inspection, Prayagraj junction redevelopment, Color coding system railway, Rapid action team, महाकुंभ 2025, प्रयागराज रेलवे तैयारियाँ, रेलवे ब्रिज प्रयागराज, महाकुंभ ट्रेनों की संख्या, अश्विनी वैष्णव निरीक्षण, प्रयागराज जंक्शन पुनर्विकास, कलर कोडिंग रेलवे, रैपिड एक्शन टीम,
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

महाकुंभ-2025: रेलवे ने तैयारियों पर खर्च किए ₹5000 करोड़, गंगा पर बना नया ब्रिज

प्रयागराज। भारतीय रेलवे ने महाकुंभ-2025 के लिए अभूतपूर्व तैयारियाँ की हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज प्रयागराज क्षेत्र का दौरा करते हुए रेलवे की महाकुंभ परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में रेलवे ने महाकुंभ की तैयारियों पर ₹5000 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं।

  • रेलवे ने 21 नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण किया है।
  • गंगा नदी पर 100 वर्षों बाद एक नया रेल ब्रिज बनाया गया है।
  • महाकुंभ-2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाड़ियाँ चलाई जाएंगी।
  • कुल 13000 से अधिक रेलगाड़ियाँ यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार रहेंगी।
  • प्रयागराज जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर कलर-कोडिंग की व्यवस्था की गई है।
  • यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं।
  • 43 स्थायी होल्डिंग एरिया और विशेष टिकट काउंटर बनाए गए हैं।
  • रैपिड एक्शन और क्विक रिस्पांस टीम्स 24×7 तैयार रहेंगी।
  • सीसीटीवी मॉनिटरिंग और मेला टॉवर से भीड़ प्रबंधन की योजना बनाई गई है।
  • प्लास्टिक-फ्री महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

रेल मंत्री ने प्रयागराज जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कहा कि महाकुंभ-2025 में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए रेलवे ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com