Thursday , February 20 2025
सोनू निगम शो, राजस्थान मुख्यमंत्री, सीएम शो छोड़ना, कलाकार का सम्मान, सोनू निगम वीडियो, जयपुर संगीत कार्यक्रम, भजन लाल शर्मा गुस्सा, Artist respect in India, Sonu Nigam Jaipur concert, Rajasthan CM political statement, Sonu Nigam artists dignity, Sonu Nigam angry statement, Sonu Nigam political leaders, Sonu Nigam Rajasthan,
राजस्थान सीएम पर भड़के सिंगर सोनू निगम

राजस्थान: सीएम पर क्यों भड़के सोनू निगम,जानें पूरा मामला

राजस्थान। भारत के प्रमुख सिंगर सोनू निगम अपनी गायकी के साथ-साथ अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में, सोनू निगम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर गुस्सा निकाला। मामला जयपुर में हुए एक शो का है, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ कई अन्य राजनेता भी शामिल हुए थे।

शो के दौरान अचानक सीएम भजन लाल शर्मा और अन्य मंत्री उठकर चले गए। सोनू निगम ने इस पर नाराजगी जाहिर की और एक वीडियो के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सोनू निगम ने कहा, “यह एक प्रतिष्ठित शो था, जिसमें कई लोग आए थे। शो के बीच में सीएम और बाकी लोग उठकर चले गए। इसके बाद बाकी डेलीकेट्स भी चले गए।”

सोनू निगम ने कहा कि अगर किसी को शो छोड़कर जाना ही है, तो उन्हें शो शुरू होने से पहले ही चले जाना चाहिए या शो में आने से बचना चाहिए। “यह कला और कलाकारों का अपमान है।

सोनू निगम ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, “भारत के सभी सम्मानित राजनेताओं से मेरी विनम्र निवेदन है कि कृपया किसी भी कलाकार के कार्यक्रम में शामिल न हों, यदि आपको अचानक बीच में जाना पड़े।”

इस बयान से सोनू निगम ने यह संदेश दिया कि कलाकारों का सम्मान और आर्ट का आदर करना अत्यंत आवश्यक है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com