Friday , January 3 2025
इल्तिज़ा मुफ्ती पुतला दहन, हिंदुत्व विरोधी बयान, गोपाल राय बयान, मुफ्ती परिवार विरोध, रासुका मांग, हिंदू विरोधी बयान, Mufti family protest, Rasuka demand, Anti-Hindu statement, Vishwa Hindu Raksha Parishad protest, Ilteza Mufti,
विरोध प्रदर्शन करते हिन्दू रक्षा वाहिनी के लोग

इल्तिज़ा मुफ्ती के विरोध में प्रदर्शन,रासुका लगाने की मांग…

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती द्वारा हिंदुत्व विरोधी बयान दिए जाने के बाद, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने इल्तिज़ा के बयानों की कड़ी निंदा की और उन पर रासुका लगाने की मांग की।

गोपाल राय ने कहा कि मुफ्ती परिवार हमेशा से ही हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक रहा है। उन्होंने 1989 में रुबिया अपहरण कांड का जिक्र करते हुए बताया कि जब मुफ्ती सईद गृह मंत्री थे, तो उन्होंने अपनी बेटी के बदले आतंकियों को रिहा किया था। इसके बाद 2016 में महबूबा मुफ्ती ने आतंकी बुरहान वानी का समर्थन किया, और अब उनकी बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती हिंदू धर्म और समाज के खिलाफ बयान दे रही हैं।

राय ने आरोप लगाया कि जब इल्तिज़ा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, तो उसने आतंकियों और जेहादियों का समर्थन प्राप्त करने के लिए हिंदुत्व विरोधी बयान दिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा परिषद लाल चौक पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com