Thursday , February 20 2025
प्रधानमंत्री मोदी, महाकुंभ, प्रयागराज, जनसभा, सात हजार करोड़, सुरक्षा व्यवस्था, मुख्यमंत्री योगी, होटल बुकिंग, एसपीजी,Prime Minister Modi, Kumbh Mela, Prayagraj, Public Gathering, 7000 Crore, Security Arrangements, Chief Minister Yogi, Hotel Bookings, SPG,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महाकुंभ से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम,विस्तार से पढ़ें

कुंभनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ से जुड़ी सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और संगम तट पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और एसपीजी की टीमें प्रयागराज पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को एयर रूट रिहर्सल किया गया। साथ ही संगम तट पर जनसभा के लिए भव्य पंडाल तैयार हो गया है, जिसमें 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जनसभा में करीब दो लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासन और भाजपा नेताओं ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो महाकुंभ से जुड़े कार्यों की समीक्षा करने के लिए 11 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे थे, दोबारा 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 13 दिसंबर को जाएंगे। इससे पहले, 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने कार्यों की गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले, प्रयागराज के होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। शादी-विवाह के सीजन के कारण पहले से होटल बुकिंग हो चुकी थी, और अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते होटल की डिमांड बढ़ गई है। प्रयागराज होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिजिंदर सिंह ने बताया कि 12 और 13 दिसंबर को छोटे-बड़े अधिकतर होटल पहले से बुक हो चुके हैं और अब अतिरिक्त व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासन की ओर से हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और जनसभा स्थल की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com