“रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र के एक गांव के बाहर एक बाग में रस्सी के सहारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।घटना की सूचना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।”
रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र के एक गांव के बाहर एक बाग में रस्सी के सहारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कूढा चक शगुनपुर में गांव के बाहर देवी शंकर तिवारी की बाग में गांव निवासी राम लखन पाल पुत्र स्वर्गीय जगदीश उम्र 35 वर्ष का शव एक पेड़ में रस्सी के सहारे लटक रहा था। सुबह लोग जब बाग की तरफ गए तो देखा। सूचना गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें :महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डिप्टी सीएम ने किए बड़े ऐलान
लोगों के द्वारा सूचना डलमऊ कोतवाली को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई इस पर परिजन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। हालांकि एक दिन पूर्व ही युवक अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर आया हुआ था।
कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal