Tuesday , December 17 2024
महाकुंभ स्वास्थ्य सेवाएं, महाकुंभ अस्पताल, बृजेश पाठक, प्रयागराज महाकुंभ, महाकुंभ 2024, स्वास्थ्य सुविधाएं महाकुंभ, Kumbh 2024 health services, Prayagraj Kumbh 2024 health facilities, Kumbh 2024 arrangements, Deputy CM Brijesh Pathak, Prayagraj Kumbh hospital, health arrangements for Kumbh,
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डिप्टी सीएम ने किए बड़े ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी संख्या आने की संभावना है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में मेले में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और साधु-संतों के लिए स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या न हो, इसके लिए एक 100 बेड का अस्पताल बनवाया जा रहा है। इसके अलावा, दो अस्थायी अस्पतालों में 25 और 20 बेड की व्यवस्था की जा रही है। हर सेक्टर में 10-10 बेड के अस्पताल बनाए जाएंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत इलाज किया जा सके।

डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि कुल मिलाकर मेला परिसर में 360 बेड का एक अस्पताल स्थापित किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं को भर्ती करके इनडोर इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में 3,000 अतिरिक्त बेड आरक्षित किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। यदि आवश्यकता महसूस हुई तो 3,000 बेड निजी अस्पतालों में भी सुरक्षित रखे गए हैं।

इस व्यवस्था से महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त होगी और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com