“मिरज़ापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में गड़बड़ा धाम से लौटते वक्त एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला सहित चार दर्शनार्थी घायल हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। चालक फरार है।”
मिरज़ापुर। मंगलवार को मिरज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ऊंटी गांव में एक मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। वाहन गड़बड़ा धाम से कुल 29 दर्शनार्थियों को लेकर लौट रहा था, तभी ऊंटी गांव के पास यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया।
घायलों में 65 वर्षीय मुन्नी लाल वर्मा, उनकी 62 वर्षीय पत्नी महदेई, 30 वर्षीय बब्बू वर्मा और 20 वर्षीय अर्जुन वर्मा शामिल हैं। हादसे की सूचना स्थानीय निवासी प्रशांत मिश्र ने पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजा, जहां उनका इलाज किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: सड़क दुर्घटना में चाचा और भतीजे की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार
मुन्नी लाल वर्मा और उनका परिवार शनिवार को गड़बड़ा धाम दर्शन करने आया था और रविवार तथा सोमवार को वहां रुकने के बाद मंगलवार को घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन गलरा हनुमान मंदिर के पास ऊंटी गांव पहुंचा, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना से गड़बड़ा धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई है।
प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।